Maharajganj

नहर की पटरी से हटाया गया अतिक्रमण,70 दुकानो पर चला बुलडोजर


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- निचलौल थानाक्षेत्र के चमनगंज पुल से सटे नहर पटरी पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखी गई 70 दुकानों पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान लोगों की चीख पुकार मची रही। वहीं अतिक्रमणकारियों पर कारवाई में सिंचाई विभाग,राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।  सहायक अभियंता तनुश्री ने बताया कि चमनगंज पुल के इर्द गिर्द नहर पटरी की भूमि पर करीब 70 लोग अवैध तरीके से कब्जा कर दुकान और आवास बना लिए थे। जिन्हे उक्त भूमि से कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस दी गई। इसी के क्रम में एक  सप्ताह पहले इन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजी गई थी। इतना ही नहीं लाउडस्पीकर के माध्यम से भी अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से अपील की गई थी। फिर भी दुकानदारों ने नहर पटरी की भूमि खाली नहीं की। ऐसे में राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में इन दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया है।वहीं इन अतिक्रमकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त नसीहत भी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची